सड़कों पर सख्त हुई पुलिस, जमकर ली नियम तोड़ने वालों की खबर, सीलिंग हाॅटस्पाॅट में ड्राॅन से हो रही निगरानी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाॅटस्पाॅट सील करने के बाद जहां लोग घरों से बाहर नहीं निकले, वहीं सड़कों पर भी पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया। सुपर लाॅकडाउन का असर दूसरे इलाकों में भी नजर आया।


हालांकि सुबह के समय लाॅकडाउन के राहत घंटों में लोग जरूरी सामान लेने दुकानों और सब्जी मंडी में पहुंचे। शामली और सहारनपुर में भी हाॅटस्पाॅट सूने नजर आए। वहीं आवश्यक वस्तुओं के लिए लोग कंट्रोल रूम फोन लगाते रहे। आगे जानें कहां कैसा है सत्रहवें दिन का हाल :-

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को तीन मवाना, दो परीक्षितगढ़ और एक हुमायूं नगर का सैंपल पॉजिटिव मिला है। इसमेें तीन जमाती और तीन उनके संपर्क वाले हैं।

मेरठ में छह नए केस मिलने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 पहुंच गई है। बता दें कि मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को मेरठ के 87 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 81 सैंपल नेगेटिव आए। इसके अलावा 113 सैंपल आसपास के जिलों के थे, जिसमें अमरोहा के पांच और हापुड़ के तीन सैंपल पॉजिटिव आए हैं।